बाइक का आरआर और यूनिट मल्टीमीटर से कैसे चेक करें
हेलो दोस्तों बाइक का RR UNIT कैसे चेक करें आरआर यूनिट यानी रेगुलेटर रेक्टिफायर यह कोयल इंजिन में जो लाइटिंग कोयल पावर जनरेट करती है
वह पावर को रेगुलेट कर कर उस पावर को बैटरी को सप्लाई करता है उस पावर से बैटरी चार्ज होती है इंजिन में से जो पावर जनरेट हो रहा है वह AC पावर है और
फिर multimeter लाल रंग का वायर जो पॉजिटिव होता है उसको बैटरी के पॉजिटिव वायर यानी लाल रंग के वायर में लगाना है और मल्टीमीटर के ब्लैक कलर के वायर को बैटरी के नेगेटिव प्वाइंट यानी ब्लैक कलर में लगाना है बैटरी 12:50 वोल्ट चार्ज होनी चाहिए फिर आपको बाइक स्टार्ट करनी है और थोड़ा रेस लगाना है और मल्टीमीटर में 13:50 से 14 वोल्ट तक दिखाना चाहिए
RR UNIT CHECK |
अगर वोल्टेज नहीं बढ़ता जितना बैटरी का है उतना ही रहता है तब आपका रेगुलेटर रेक्टिफायर खराब है और ज्यादा वोल्टेज हो जाता है 16 या 17 वोल्टेज हो जाता है तब भी बाइक का रेगुलेटर रेक्टिफायर खराब अगर यह दो कंडीशन होती है या वोल्टेज ना बढे याद ज्यादा हो जाए इन दो कंडीशन में आपको आपकी बाइक का रेगुलेटर रेक्टिफायर बदलना पड़ेगा
ओर13:50 से 14 वोल्ट MULTI METER दिखाता हे तो आप कि बाईक का RR UNIT तो असे रेगुलेटर रेक्टिफायर को चेक किया जता हे
Good 👌