बाइक का आरआर यूनिट मल्टीमीटर से कैसे चेक करें

1
1567

बाइक का आरआर और यूनिट मल्टीमीटर से कैसे चेक करें

हेलो दोस्तों बाइक का  RR UNIT   कैसे चेक करें आरआर यूनिट यानी रेगुलेटर रेक्टिफायर यह कोयल इंजिन में जो लाइटिंग कोयल पावर जनरेट करती है

वह पावर को रेगुलेट कर कर उस पावर को बैटरी को सप्लाई करता है उस पावर से बैटरी चार्ज होती है इंजिन में से जो पावर जनरेट हो रहा है वह AC पावर है और

 रेगुलेटर रेक्टिफायर जो पावर निकल रहा है वह DC पावर हे रेगुलेटर रेक्टिफायर को चेक करने के लिए मल्टीमीटर को DC वोल्टेज पर 20 वोल्ट पर रखना है

multimiter
 फिर multimeter  लाल रंग का वायर जो पॉजिटिव होता है उसको बैटरी के पॉजिटिव वायर यानी लाल रंग के वायर में लगाना है और मल्टीमीटर के ब्लैक कलर के वायर को बैटरी के नेगेटिव प्वाइंट यानी ब्लैक कलर  में लगाना है बैटरी 12:50 वोल्ट चार्ज होनी चाहिए फिर आपको बाइक स्टार्ट करनी है और थोड़ा रेस लगाना है और मल्टीमीटर में 13:50 से 14 वोल्ट तक दिखाना चाहिए

RR UNIT CHECK

अगर वोल्टेज नहीं बढ़ता जितना बैटरी का है उतना ही रहता है तब आपका रेगुलेटर रेक्टिफायर खराब है और ज्यादा वोल्टेज हो जाता है 16 या 17 वोल्टेज हो जाता है तब भी बाइक का रेगुलेटर रेक्टिफायर खराब अगर यह दो कंडीशन होती है या वोल्टेज ना बढे याद ज्यादा हो जाए इन दो कंडीशन में आपको आपकी बाइक का रेगुलेटर रेक्टिफायर बदलना पड़ेगा
ओर13:50 से 14 वोल्ट MULTI METER दिखाता हे तो आप कि बाईक का RR UNIT तो असे रेगुलेटर रेक्टिफायर को चेक किया जता हे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here