Hero hf deluxe ecu wiring code ditels/हीरो hf deluxe ecu wiring की पूरी जानकारी

0
4799

Hero hf deluxe ecu wiring code ditels

हीरो एच एफ डीलक्स बीएस 6 ecu वाइरिंग की जानकारी ecu में कुल 16 तार होते हे उन 16 तार का क्या काम हे और किस चीज का हे वह हम जानेगे

पहले समजलो ecu क्या हे ecu का फुल नेम हे इंजिन कंट्रोल यूनिट जो बाइक में सेंसर और अवियेचर हे उस से डेटा आदान और प्रादान कर ने का काम करता हे

ECU

हीरो hf deluxe ecu wiring में कुल 16 तार होती हे

1.हरे रंग की तार (green) जो बोडी अर्थ हे जो बाइक की बॉडी के शाथ दिया गया होता हे
2 गुलाबी +हरी लाइन (pink+green line) जो फ्यूल इंजेक्टर का हे जो ecu से निकल कर फ्यूल इंजेक्टर में जाता हे
 3 सफ़ेद + पीली लाइन (whighit+yellow line ) आर मिचर कोयल का हे जो इंजिन में आर मिचर कोयल हे वहा से आता हे
4 कला + लाल लाइन (black +red line ) जो 12v पावर  जो चाबी लोक से आता हे
5 पीले +काली लाइन (yellow +black line )जो obd स्केनर के लिए हे
6 भूरा +सफ़ेद लाइन (brown+whighit line )फ्युल पम्प के लिए हैं ecu से फ्यूल पम्प के पपस जाता हे
7  लाल + काली लाइन (red +baleck line) इग्नेसन स्विच के लिए
8 नीला +सफेद लाइन (blue+whighit line )obd स्केनर के लिए हे
9 कला +पीली लाइन (balck +yellow line) हेड में ऑक्सीजन सेंसर (o2) है उस। के लिए हैं
10नीला +पीली लाइन (blue+yellow line) pickup कोयल का है
11पीला +नीली लाइन(yellow+blue line) जो ब्लॉक में टेंप्रेचर सेंसर है उसका है
12हल्का हरा +भुरी लाइन (light green+brown line) बेक एंगल सेंसर का है
13 गुलाबी+सफेद लाइन (pinck+whighit line) HT कोयल का है
14सफेद +नीली लाइन (whighit+blue line) चेक इंजन लाइट की हे
15 हरि+गुलाबी लाइन (green+pink line) ऑक्सीजन+टेमरेचर सेंसर का हे
16हरा (green) बॉडी अर्थ का हे
यह वह 16तार की जानकारी थी जो हीरो के सभी मॉडल में सेम ही होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here