जबसे बीएस 6 बाइक आई हे तब से उसे रिपेर करने में बहुत ही मुस्किल होता हे क्यों की बीएस 6 बाइक में ज्यादा सेंसर का उपयोग हुआ होता हे तो आसानी से समज नही आता के कोनसा सेंसर ख़राब हे
इस लिए कंपनीने बाइक में चेक इंजिन लाईट हे जो मीटर बॉक्स में होती हे जब भी बाइक के सेंसर में फोल्ट आएगा तो वह जल जाएगी
केसे पता लगेगा की लाईट कितनी बार जली ?
जब बाइक में कोई फोल्ट आएगा तब लाईट धीमी ओर्र जल्दी एक साथ जलेगी जेसे 1 बार जली एक सेकंड केलिए तो उए हम 10 गिनेगे और 1 बार जल्दी जली तो उसे 1 ही गिनेगे
failure code पहेचाने केसे ?
failure code को पहेचान ने एक तरीका हे की जो चेक इंजिन लाईट कितनी बार जलती हे
उदाहरन के तोर पर बाइक में oxygen sensor हे तो लाइट केसे जलेगीoxygen sensor हे 21 तो लाईट 2 बार धीमें से जलेगी और 1 बार जल्दी जलेगी यानि failure code हुआ 21 इस तरह आप पता कर सकते हो
Honda all bike code
1.code (1)manifold absolute paressur sensor /सेंसर ख़राब या वायर कट जाना
2.code (7)engine oil temperature sensor/ सेंसर ख़राब या वायर कट जाना
3.code (8)Throttle position sensor / सेंसर ख़राब या वायर कट जाना
4.code (9) intake air temperature sensor/ सेंसर ख़राब या वायर कट जाना
5.code (12) fule injector/ ख़राब या वायर कट जाना
6.code (21) oxygen sensor/ ख़राब या वायर कट जाना
7.code (52) ACG starter / इंजिन में लगा चार्जेर coil ख़राब होना
8.code (82) starter solenoid/ ख़राब या वायर कट जाना
9.code (91)ignition coil/ ख़राब या वायर कट जाना
10.code (91)EVAP solenoid/ ख़राब या वायर कट जाना
TVS xl 100 blink code wiring diagram pdf download
भाई आपका खुप खूप आभार।।।।
में आपका सदा कृणी रहू गा। आपने पीडीएफ फाइल बनाकर आपने इस माहिती को सार्वजनिक कर दिया है।आपके इस कार्य प्रयास से हजारों मैकेनिक को ज्ञान मिल जाएगा ।और उन्हें काम करने में आसानी होगी।आपके इस कार्य को मै मनपुर्वक धन्यवाद देना चाहता हूं।आपकी सर्व प्रकार से प्रगति हो यही ईश्वर प्रार्थना
love you bikedoctor
Hero bajaj Suzuki ka PDF Banao brother
Thank you
Yah sab Jo aapane Kiya hai PDF bheja hai yah super se bhi upar hi bhai aur bahut dhanyvad