Bike white smoke problem in Hindi/बाइक में सफ़ेद धुँआ आने का क्या कारण हे?

4
4875

Bike white smoke problem in  Hindi

बाइक 2 प्रकार के धुँआ देती हे 1 black smoke और 2 white smoke आज में आपको बताऊंगा की बाइक में white smoke  आने का क्या कारण हे और किन किन कारण यह प्रॉब्लम आ सक्ती हे और इसे केसे ठीक किया जाये

 बाइक में white smoke निकले तो बाइक में क्या क्या प्रॉब्लम होगा?

1 बाइक इंजिन में से ओइल को कम करने लगेगी और आपको जल्दी ओइल चेंज करने की जरुरत पड़ेगी

2 ओइल कम करने की वजह से बाइक में पल्ग बार बार ख़राब हो जाएगा

3 बाइक के इंजिन में से आवाज ज्यादा आएगी

4 बाइक बिच रास्ते आपको कभी भी परेसान कर सकती हे  

बाइक के एक्स्जोस में से सफ़ेद धुँआ आये तो क्या करे?

अगर आपके पास नई या पुरानि कोई भी बाइक हे और बाइक में सफ़ेद धुँआ आने का प्रॉब्लम आया हे तो

बाइक में white smoke  आने के क्या कारण हे ?

कारण नबर 1

अगर आप बाइक में लूज ओइल या तो लोकल ओइल डालते हे तो बाइक में सफ़ेद धुँआ का प्रॉब्लम आ सकता हे क्योंकी लूज ओइल में इतनी समता नहीं होती के वह इंजिन की गर्मी को जेल सके और नाही वह ज्यादा लुब्रिकेट रहता हे इस लिए ओइल ब्लोक चेंबर से आगे कम्बर्सन चेंबर में आ जाता हे और ओइल जलता हे इस लिए बाइक के एक्सजोस्ट में से white smoke  निकलता हे

कारण नबर  2

दूसरा कारण जो बाइक में white smoke  निकल ने का वह हे बाइक का पिस्टन का ख़राब हो जाना आपकी बाइक जायदा किलोमीटर चल चुकी हे जेसे (50000)km के आस पास तो नार्मल हे की बाइक का पिस्टन ख़राब हो गया होगा और आपको उसे बदल ने की जरुरत हे  

कारण नबर  3

तीसरा कारण हे बाइक में white smoke  निकल ने का वह हे बाइक के वाल सिल ख़राब होना अगर बाइक के वाल सिल ख़राब हो जाये तब भी बाइक white smoke  देती हे आपकी बाइक नई हे और इंजिन मेसे पिस्टन  की आवाज नहीं आ रही तब आप हेड में लगे वाल सिल को चेक कर सकते हो

white smoke in bike repair cost?

अब बात आती हे की बाइक में जो white smoke  निकल रहा हे उसे रिपेर करने का कितना खर्चा होगा

काफी लोगे के मन में सवाल होगे की बाइक में जो white smoke  निकल रहा हे इस में कितना खर्चा होगा पर यहाँ ए बात आती हे की बाइक कोन  सी हे  और रिपेर करने वाला कोन हे और आप बाइक रिपेरिंग में केसे स्पेर सपार्ट लेते हो उस से पता चलता हे की बाइक में कितना खर्चा होगा

बाइक को आप सोहरुम में रिपेर करते हे तो उसका लेबर चार्ज ज्यदा होता हे और आप कोई मिकेनिक के पास रिपेर कराते हे तो वहा थोडा कम होता हे और स्पेर सपार्ट में भी एसा ही होता हे सोहरुम में कोई डिस्काउंट नहीं मिलता और बहार दूकान पर मिल जाता हे

जब आप बाइक रिपेर कराने जाओ तब आप मिकेनिक या सोहरुम पहले पूछ सकते हे की मेरी बाइक में कितना खर्च होगा तब आपको एक अंदाजा हो जाएगा की मेरी बाइक में कितना खर्च आने वाला हे

फिर भी में यहाँ आपको हीरो splendor के पिस्टन रिंग सेट बदलने में कितना खर्चा होता हे वह बता रहा हु  

splendor के पिस्टन रिंग सेट बदलने में (2500) के आस पास हो जायेगा सब स्पेर सपार्ट ओरिजिनल और लेबर काम भी इस में समेल हे  

    

आप हमारी दूसरी पोस्ट भी पढ़ सकते हे जो  बाइक से रिलेटेड हे

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here