How to check the bike RR unit?
आज में आपको बाइक के RR unit को Multimeter से केसे चेक कर ते वह बताऊंगा और RR unit ख़राब हो जाये तो बाइक में क्या प्रॉब्लम आयेगा वह बताऊंगा
rr unit full form?
पहले हम rr unit के बारे में जान ले की इस का बाइक में क्या काम होता हे फिर इसे समज ने में हमें आसानी रहेगी rr unit full form हे रेगुलेटर रेक्टिफायर इस का बाइक में हेड लाईट को पावर भेज ना और बाइक की बेटरी चार्ज करना
rr unit बाइक में क्या काम होता हे ?
rr unit में कुल 4 वायर लगे होते हे और कोई बाइक में 5/6 वायर भी होते हे पर rr unit काम हे लाइटिंग कोयल से जो पावर आये उसे रेगुलेट करके आगे भेज ना यानि बेटरी को सही मात्रा में पावर पहोचाना और हेड लाईट को भी सही मात्रा में पावर को पहोचाना
rr unit खराब हो तो बाइक में क्या प्रॉब्लम होगा ?
बाइक में rr unit ख़राब हो जाये तो बाइक का हेड लाईट बल्ब खराब कर देगा और बाइक की बेटरी को भी चार्ज करना बंध कर देगा इस के कारण आपको बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हे अब बाइक में 2 प्रकार के इग्नेसन सिस्टम लगा होता हे AC/DC जिन बाइक में AC इग्नेसन सिस्टम लगा होता हेइन बाइक में सिर्फ बल्ब ख़राब होगा और बेटरी चार्ज नहीं होगी और जिसमे DC इग्नेसन सिस्टम लगा होता हेइन बाइक मेंबल्ब ख़राब होगा और बेटरी चार्ज नहीं होगी और बाइक मिसिंग करेगी यातो बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी
RR unit check with Multimeter?
बाइक में RR unit Multimeter चेक करने के लिए Multimeter को 20 वोल्ट पर सेट कीजिये और बाइक की बेटरी 12:50 वोल्ट चार्ज होनी चाहिए और फिर बाइक स्टार्ट कीजिये और Multimeter में 14:50 वोल्ट तक जाना चाहिए अगर Multimeter में वोल्ट ज्यादा या बताये यानि 16 या 17 वोल्ट Multimeter में दिखाए तब समज लेना बाइक का RR unit ख़राब हे और Multimeter में वोल्ट इतने ही रहते हे यानि 12:50 वोल्ट यतो कम हो रहे हे तब भी बाइक का RR unit ख़राब हे
RR unit से रिलेटेड और भी फोल्ट आते हे तो आप निचे दी गई विडियो को देखे
हमारी दूसरी पोस्ट