splendor ओल्ड मॉडल बाइक में हेडलाइट तेज करने के तरीके
अगर आपके पास स्प्लेंडर ओल्ड मॉडल बाइक है और उसकी हेडलाइट आपको तेज करनी हो तब आपको इतनी चीजें चेक करनी होगी
स्प्लेंडर ओल्ड मॉडल बाइक में हेडलाइट तेज करेने के लिए क्या करे ?
1 बाईक की हैड लाइट का ग्लास
बाईक की हैड लाइट का ग्लास सही होना चाहिए यानी वह धुंधला नहीं होना चाहिए अगर धुंधला होगा तब लाइट कम लगेगी और हेड लाईट के ग्लास में मिटटी हो तो साफ कर लीजिये ग्लास पिला रंग का हो गया हो तो ग्लास बदल दीजिये और हेड लाईट के अन्दर सिल्वर कलर का जो क्रोम हे वह ठीक होना चाहिए यानि काला निही होना चाहिए अगर काला हे तो पूरी हेड लाईट बदल नि पड़ेगी
2 अगर बाइक में लाइटिंग कोयल खराब हो जाए तब भी लाइट कम लगती है
समय के अनुसार लायटिंग कोयल भी कमजोर हो जाती हे और वह उतना वोल्टेज नहीं निकलती जितना बाइक हेड लाईट को चाहिए इस लिए लाइटिंग कोयल को भी चेक करना चाहिए अगर बदल ने जरुरत हो तो बदल दीजिये जो ओरिजनल कोयल 200 के आसपास मिल जाएगी
3 बाइक में आर यूनिट खराब हो जाए तब भी ऐसा प्रॉब्लम आता है
बाइक में आर आर यूनिट का काम हे लाइटिंग कोयल से जो पावर आ रहा हे उसे एक सही मात्र में हेड लाईट बल्ब तक पहोचाना अगर बाइक में आर आर यूनिट खराब हो जाये तो बाइक की हेड लाईट कम हो जाएगी यातो वह बल्ब ख़राब होने लगेगे
4 अगर हैड लाइट में लगा बल्ब लोकल (चाइना ) का है तब भी लाइट कम होगी
बाइक की हेड लाईट में लगा बल्ब एक लोकल कंपनी का हे तब भी हेड लाईट कम लगेगी यतो जो बल्ब हे वह कोई बड़े वोल्टेज का हे तब भी लाईट कम होगी स्पलेंडर बाइक मे की हेड लाईट में 12/35/35का बल्ब आता है
5 ब्रेक लाईट बल्ब का सही होना
अगर बाइक में लगा ब्रेक बड़ा हो तब भी लाईट पर फर्क पड़ता हे splendor ओल्ड मॉडल बाइक में ब्रेक लाईट बल्ब12/10/5 वोल्ट का आता हे और जो splendor new मॉडल में 12/21/5 का अता हे इसे भी चेक करना पड़ेगा
6 हेड लाईट सही होना
क्या होता हे जब बाइक कभी गिर जाए या एक्सीडेंट हो जाये तब हेड लाईट बेंड हो जाती हे यानी एक साइड हो जाती हे तब हेड लाईट की रोशनी एक साइड जाने की वजह से हमें रोड पर सही लाईट नहीं दिखाती तो इसे भी चेक करना रहता हे
7 वायरिंग प्रॉब्लम
अगर बाइक के वाइरिंग में प्रॉब्लम हे तब भी एसा होता हे वायरिंग में कोई सोट सर्किट हो या अर्थिंग का वायर लूज हो तब लाईट सही नहीं जलती इस इए वायरिंग भी चेक करना होता हे
8 LED लाईट फिटिंग
ऊपर मैंने जितनी चीजें बताइए वह सब सही है तब भी आपको बाइक में हेड लाईट कम लगती हे तो आप को एलईडी बल्ब लगवाना चाहिए एलईडी की रोशनी कंपनी के बल्ब से ज्यादा होती है जो मार्केट में आपको 700 से 1000 के बीच में अच्छा वाला एलईडी बल्ब मिल जाएगा एलईडी बल्ब फिटिंग करने के लिए बाइक में बैटरी की आवश्यकता होगी बैटरी नहीं होगी तब बल्ब नहीं चलेगा यतो आप FOG LEDलाईट को भी लगा सकते हे जिस से लाईट और बहेतर बन जाएगी में निचे बेस्ट LED लाईट की लिंक दे रहा हु वहा से ले सकते हो
हमारी दूसरी पोस्ट